Your little contribution can make a big change in someone’s life..
Get in touch
सबकी सेवा आत्मज्ञान
Contact Us
हस्त रेखा सेवा
ज्योतिष शास्त्र में हस्तरेखा को बहुत बड़ा महत्व दिया गया है। माना जाता है कि हस्त रेखा की सहायता से किसी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है हस्तरेखा ज्योतिष में किसी व्यक्ति के हाथ के आकार ,हथेली की लकीर आदि का अध्ययन करके उस व्यक्ति की जानकारी का पता लगाया जा सकता है।श्री श्री 1008 बाबा नींबकरोरी महाराज की कृपा से उनकी अनन्य भक्त रचना पाठक d/o श्री दयाराम पाठक जी को हस्त ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त किया। कक्षा8 से पढ़ते पढ़ते उनका रुझान हस्त ज्ञान की तरफ गया जो निरंतर अनवरत बना हुआ है।इस ज्ञान का सदुपयोग करते हुए समाज सेवा के तहत गरीब लड़कियों को जो सालों से अपने मायके में पड़ी हुई थी ससुराल पहुंच गई ।आज के समय में इनके सानिध्य में कई लोगों ने अपनी विविध समस्याओं का निराकरण किया है
यदि आप रचना पाठक जी अपना हाथ दिखाना चाहते है तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते है 8601963755 रचना पाठक फर्रुखाबाद |
हस्तरेखा विज्ञान, जिसे पामिस्ट्री या हस्तरेखा शास्त्र भी कहा जाता है, एक प्राचीन कला है जिसमें हाथ की रेखाओं और आकृतियों का अध्ययन करके व्यक्ति के भविष्य, व्यक्तित्व और जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है।
मुख्य रेखाएं:
- जीवन रेखा (Life Line): यह रेखा व्यक्ति के स्वास्थ्य और जीवन की लंबाई के बारे में बताती है।
- मस्तिष्क रेखा (Head Line): यह रेखा व्यक्ति की मानसिक क्षमता और सोचने के तरीके को दर्शाती है।
- हृदय रेखा (Heart Line): यह रेखा व्यक्ति के भावनात्मक जीवन और प्रेम संबंधों के बारे में जानकारी देती है।
- भाग्य रेखा (Fate Line): यह रेखा व्यक्ति के करियर और जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को दर्शाती है
हस्तरेखा विज्ञान का इतिहास: हस्तरेखा विज्ञान की जड़ें प्राचीन भारत, चीन और रोम में पाई जाती हैं। यह विद्या प्राचीन वेदों में संस्कृत भाषा में अंकित की गई है और इसे ज्योतिष का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है
अध्ययन के तरीके: हस्तरेखा विज्ञान में हाथ की रेखाओं, उंगलियों, अंगूठे और हथेली की आकृतियों का गहन अध्ययन किया जाता है। इसके लिए विभिन्न चित्रों और तकनीकों का उपयोग किया जाता है ताकि व्यक्ति के जीवन और भविष्य के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके|
NUMEROLOGY
Free support for your mobile no. Analysis
Sort introduction:
“Hello, I’m Pannkaj Kumar, a passionate numerologist and dedicated social worker. With a deep understanding of the mystical connection between numbers and human destiny, I help individuals unlock their hidden potential and navigate life’s challenges through the ancient wisdom of numerology. Meanwhile, my work as a social worker allows me to make a positive impact in my community, supporting those in need and fostering positive change. I’m excited to share my unique blend of spiritual insight and practical expertise with you, and explore. we try to find how numerology can enhance your personal growth and well-being.”
अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलॉजी एक वैदिक विज्ञान है जिसमें संख्याओं के अर्थ और उनके प्रभावों का अध्ययन किया जाता है। यह माना जाता है कि संख्याएँ व्यक्ति के जीवन, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी प्रदान कर सकती हैं।अंक ज्योतिष में हर संख्या का एक विशेष अर्थ होता है, और व्यक्ति के जन्म तिथि और नाम के आधार पर उनकी व्यक्तिगत संख्याएँ निर्धारित की जाती हैं। इन संख्याओं का उपयोग व्यक्ति के गुणों, कमजोरियों, अवसरों और चुनौतियों को समझने के लिए किया जाता है।
अंक ज्योतिष के कुछ मुख्य सिद्धांत हैं:
1. हर संख्या का एक विशेष अर्थ होता है।
2. व्यक्ति की जन्म तिथि और नाम के आधार पर उनकी व्यक्तिगत संख्याएँ निर्धारित की जाती हैं।
3. संख्याएँ व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
4. संख्याएँ व्यक्ति के गुणों, कमजोरियों, अवसरों और चुनौतियों को प्रकट कर सकती हैं।
Some lucky wallpapers and Numerological quotes free for you… https://drive.google.com/file/d/1sjIAwJtK30_JrICp65hBZNRCXhyALM2T/view?usp=drive_link
you can contect me on 8755511173 or chat link 🔗http://wa.me/918755511173
कथा सेवा
श्री नींब करोरी जी महाराज की सेवा में सदा समर्पित सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री विरेनभाई महेता (महेताजी) एक दशक से अपने श्रीमद भागवत कथा, श्री रामकथा वाचन, श्री शिवपुराण वाचन आदि से जनोपकारिक कार्यक्रमो के द्वारा समय समय पर आध्यात्मिक जगत में भक्तों का मार्गदर्शन करते रहें है। उन्होंने गौ सेवा, मंदिर निर्माण, अस्पताल निर्माण, गरीब बच्चों की पढ़ाई हेतु कई लोकोपकार कार्यों के संचालन में सहयोग किया है । उनके निर्देशन एवं कथा वाचन के द्वारा अनवरत कल्याण व आध्यात्मिक मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रमों के आयोजन होते रहते है। इस तरह के कार्यक्रम कोई भी भक्त स्वयं भी करा सकते है, या संचालित कार्यक्रमों में शामिल हो आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।आप सभी से अनुरोध है कृपया अधिक से अधिक भक्तों को सूचित कर ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त कर सुख व शांति का अनुभव प्राप्त करें। उनके निर्देशन एवं कथा वाचन के द्वारा शीघ्र ही जन कल्याण व आध्यात्मिक मार्ग दर्शन हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जा ता रहेगा ।आप सभी को आगामी कार्यक्रमों की जानकारियां दी जाये गी, ताकि आप सभी उसे अन्य भक्तों को बताकर उनके साथ आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सुख व शांति का अनुभव कर जीवन को सुखद दृष्टिकोण दें। ये कार्यक्रम हमारे Youtube channel पर भी देखने व सुनने को मिलेगे।
सम्पर्क :
9559553153
9624540099
ऊना जि. गिर – सोमनाथ (गुजरात)
ज्योतिष सेवा
श्री श्री 1008 बाबा नींब करौरी महाराज के अनन्य भक्त एवं उनकी सेवा में सदा समर्पित रहने वाले आचार्य वेदवीर आर्य जी हस्त ज्योतिष में अपनी विशेष विशेषता रखते हैं और बिना किसी स्वार्थ के परेशान लोगों की यथासंभव मदद करते रहते हैं। वर्ष 2000 में उन्हें ईश्वरीय प्रेरणा हुई और वे मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करते हुए हस्त ज्योतिष की तरफ आकर्षित हुए और धीरे-धीरे अपना ज्ञान अर्जित करते हुए आज अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट हस्त ज्योतिषज्ञ बन गए।
इस क्षेत्र में पदार्पण ईश्वरीय अनुकम्पा के साथ पारिवारिक पृष्ठभूमि भी रही क्योंकि आपके पिता श्री आचार्य वेदव्रत आर्य महर्षि दयानंद सरस्वती जी के अनुयायी होने के साथ – साथ वैदिक परम्पराओं को आगे बढ़ाने एवं अंधविश्वास को हटाने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, उन्हीं के संस्कारों की नींव आपमें बचपन से ही पल्लवित थी, वह और ज्यादा पल्लवित तब हुई जब दिल्ली में कार्य करते समय लोगों की व्यथाओं को और करीब से जाना और खुद को इस ओर मोड़ दिया उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आज के समय में उनके सानिध्य में हजारों लोगों ने अपनी समस्याओं का निराकरण किया है और लगातार जुड़े हुए हैं। आचार्य वेदवीर जी ने अंध विश्वास को खत्म करने हेतु अपनी विशिष्ट क्षमता विकसित की और ज्योतिषीय निदान में वैदिक ऋचाओं को सम्मिलित किया और आडम्बरों से लोगों को दूर करने का प्रयास किया। जबसे वे बाबा नींब करौरी जी से जुड़े उसके बाद उनकी सोच में और ज्यादा परिवर्तन आया, जिसके बाद अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में भी उन्होंने हिस्सा लिया। आज के समय मे उनके साथ अनेकों लोग देश व विदेश से जुड़े हुए हैं।
आप भी यदि आचार्य वेदवीर जी से परामर्श लेना चाहते हैं तो निःसंकोच उनसे निम्नलिखित नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं-
8795557355
निकट वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ डी. एम. रोड सिविल लाइन बदायूं (उ.प्र.) 243601