Contact Us

Your little contribution can make a big change in someone’s life..
Get in touch
कथा सेवा
श्री नींब करोरी जी महाराज की सेवा में सदा समर्पित सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री विरेनभाई महेता (महेताजी) एक दशक से अपने श्रीमद भागवत कथा, श्री रामकथा वाचन, श्री शिवपुराण वाचन आदि से जनोपकारिक कार्यक्रमो के द्वारा समय समय पर आध्यात्मिक जगत में भक्तों का मार्गदर्शन करते रहें है। उन्होंने गौ सेवा, मंदिर निर्माण, अस्पताल निर्माण, गरीब बच्चों की पढ़ाई हेतु कई लोकोपकार कार्यों के संचालन में सहयोग किया है । उनके निर्देशन एवं कथा वाचन के द्वारा अनवरत कल्याण व आध्यात्मिक मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रमों के आयोजन होते रहते है। इस तरह के कार्यक्रम कोई भी भक्त स्वयं भी करा सकते है, या संचालित कार्यक्रमों में शामिल हो आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।आप सभी से अनुरोध है कृपया अधिक से अधिक भक्तों को सूचित कर ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त कर सुख व शांति का अनुभव प्राप्त करें। उनके निर्देशन एवं कथा वाचन के द्वारा शीघ्र ही जन कल्याण व आध्यात्मिक मार्ग दर्शन हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जा ता रहेगा ।आप सभी को आगामी कार्यक्रमों की जानकारियां दी जाये गी, ताकि आप सभी उसे अन्य भक्तों को बताकर उनके साथ आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर सुख व शांति का अनुभव कर जीवन को सुखद दृष्टिकोण दें। ये कार्यक्रम हमारे youtube channel पर भी देखने व सुनने को मिलेगे।9428824540
9624540099
ऊना जि. गिर – सोमनाथ (गुजरात)
ज्योतिष सेवा
श्री श्री 1008 बाबा नींब करौरी महाराज के अनन्य भक्त एवं उनकी सेवा में सदा समर्पित रहने वाले आचार्य वेदवीर आर्य जी हस्त ज्योतिष में अपनी विशेष विशेषता रखते हैं और बिना किसी स्वार्थ के परेशान लोगों की यथासंभव मदद करते रहते हैं। वर्ष 2000 में उन्हें ईश्वरीय प्रेरणा हुई और वे मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करते हुए हस्त ज्योतिष की तरफ आकर्षित हुए और धीरे-धीरे अपना ज्ञान अर्जित करते हुए आज अपने क्षेत्र के उत्कृष्ट हस्त ज्योतिषज्ञ बन गए।
इस क्षेत्र में पदार्पण ईश्वरीय अनुकम्पा के साथ पारिवारिक पृष्ठभूमि भी रही क्योंकि आपके पिता श्री आचार्य वेदव्रत आर्य महर्षि दयानंद सरस्वती जी के अनुयायी होने के साथ – साथ वैदिक परम्पराओं को आगे बढ़ाने एवं अंधविश्वास को हटाने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, उन्हीं के संस्कारों की नींव आपमें बचपन से ही पल्लवित थी, वह और ज्यादा पल्लवित तब हुई जब दिल्ली में कार्य करते समय लोगों की व्यथाओं को और करीब से जाना और खुद को इस ओर मोड़ दिया उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आज के समय में उनके सानिध्य में हजारों लोगों ने अपनी समस्याओं का निराकरण किया है और लगातार जुड़े हुए हैं। आचार्य वेदवीर जी ने अंध विश्वास को खत्म करने हेतु अपनी विशिष्ट क्षमता विकसित की और ज्योतिषीय निदान में वैदिक ऋचाओं को सम्मिलित किया और आडम्बरों से लोगों को दूर करने का प्रयास किया। जबसे वे बाबा नींब करौरी जी से जुड़े उसके बाद उनकी सोच में और ज्यादा परिवर्तन आया, जिसके बाद अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में भी उन्होंने हिस्सा लिया। आज के समय मे उनके साथ अनेकों लोग देश व विदेश से जुड़े हुए हैं।
आप भी यदि आचार्य वेदवीर जी से परामर्श लेना चाहते हैं तो निःसंकोच उनसे निम्नलिखित नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं-
9412195269
निकट वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ डी. एम. रोड सिविल लाइन बदायूं (उ.प्र.) 243601